द एचडी न्यूज डेस्क : राज्य के पूर्व मंत्री और बीजेपी के नेता बैद्यनाथ सहनी के घर पर जानलेवा हमला हुआ है. घटना समस्तीपुर जिले के मोडवा के गुणाय बसही की है. जिस वक्त अपराधियों द्वारा फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया उस वक्त पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सहनी अपने समर्थकों के साथ घर पर ही मौजूद थे.
घटना के संदर्भ में उन्होंने बताया कि वो अपने क्षेत्र से लौटे थे उसी दौरान बाइक से कुछ लोग उनके दरवाजे पर आए. उनमें से दो लोग उनसे मिलने का प्रयास किए लेकिन समर्थकों ने सुबह आने की बात कह कर उन्हें वापस कर दिया. इसके बाद वो वहां से लौट गए और कुछ ही देर बाद फायरिंग शुरू हो गई. करीब पांच राउंड फायरिंग अपराधियों द्वारा की गई. जिसके बाद पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सहनी द्वारा इसकी सूचना समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन को दी गई.
मामले की जानकारी मिलते ही ताजपुर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अपराधियों का दुसाहस उस वक्त और बढ़ गया जब पुलिस पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सहनी से पूछताछ कर रही थी. उसी दौरान अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कुछ दूर हटकर फिर से शुरू कर दी गई. इस मामले में अपने पैतृक आवास गुनाई बसही में पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया कि वो अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का लगातार विरोध कर रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप यह हमला उनके ऊपर किया गया है.
उन्होंने गणेश सहनी और उसके गुर्गों द्वारा इस फायरिंग की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया. इसको लेकर ताजपुर थाना में उनके भतीजा विजय कुमार साहनी के द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. इस मामले में पूर्व मंत्री सहनी के समर्थकों द्वारा घटना में शामिल एक शख्स को पकड़ कर रखने की भी बात कही गई है जिसे पुलिस के हवाले करने की तैयारी की जा रही है. पकड़े गए शख्स का नाम अविनाश कुमार बताया जा रहा है जो गुनाई बसही गांव का ही रहने वाला बताया जा रहा है. इस घटना के बाद पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सहनी के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.