द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना में अपराधियों का मनोबल कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. अपराधी आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना से आ रहा है. पटना के एलसीटी घाट एरिया में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है. दियारा में जमीन को लेकर गोलीबारी से हड़कंप मचा हुआ है. पाटलिपुत्र थाना पुलिस दियारा के लिए रवाना हुई. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
आपको बता दें कि 12 कट्ठा जमीन को लेकर हुए विवाद में फायरिंग की. घटना को अंजाम देने वाले दो गुटों के छह लोग गिरफ्तार हुए. एक तरफ से एक आदमी को गिरफ्तार किया जबकि दूसरे तरफ से पांच लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस अपने साथ पाटलिपुत्र थाना लेकर आई है. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस को मौके से एक रिवाल्वर और छह जिंदा कारतूस भी बरामद किया.
दरअसल, गोली चलाने का यह मामला पाटलिपुत्रा थाना इलाके की है. गोलीबारी के पीछे की वजह गंगा नदी के दियारा इलाके की 12 कट्ठा जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है. इस जमीन को लेकर पाटलिपुत्रा के गोसाईं टोला के सुमन का अपना दवा है. जबकि, इसी जमीन पर मनेर थाना के तहत हल्दी छपरा के रहने वाले अजित राय जमीन को लेकर अपना दावा कर रहे हैं.
बता दें कि जमीन पर अपने-अपने कब्जे को लेकर दोनों पक्षों के बीच लंबे वक्त से विवाद चला आ रहा है. थानेदार एसके साही के अनुसार बीते शनिवार को ही जमीन विवाद को निपटाने के लिए दोनों पक्षों की मीटिंग थाना में होनी थी. सुमन और उसके पक्ष के लोग आए भी थे. पर अजित राय नहीं आया था. सोमवार को सीधे वो जमीन पर पहुंच गया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट