द एचडी न्यूज डेस्क : पटना सिटी अनुमंडल कार्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कार्यालय के समीप ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी. वही गोली की आवाज सुनते ही लोग इधर-उधर भागने लगे. बताया जाता है कि अनुमंडल कार्यालय में फतुहां प्रखंड के प्रमुख का चुनाव होना है जहां नामांकन के दौरान दो गुटों में मारपीट हो गई. वहीं एक वाहन का भी शीशा तोड़ दिया गया. जिस दौरान किसी पक्ष के द्वारा अनुमंडल कार्यालय के समीप ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी. जिसके चलते वहा अफरा-तफरी मच गई.
वहीं मौके पर आलमगंज थाना की पुलिस और सिटी डीएसपी अमित शरण मौके पर पहुंचकर मोर्चा को संभाला. वहीं इस पूरे मामले पर सिटी डीएसपी अमित शरण ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिली है पर घटनास्थल से खोखा बरामद नहीं किया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और मामले की जांच की जा रही है. वहीं मनीष यादव नामक व्यक्ति को गोली छूते हुए निकल गई जिससे उसकी जान बाल बाल बच गई.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट