द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के नवादा से एक बड़ी खबर आ रही है. नवादा में फायरिंग हुई है. घटना में पांच लोग घायल हुए हैं. इन सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दो पक्ष आपस में बच्चों के विवाद के लिए भिड गए. देखते देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी की नौबत आ गई. इस गोलीबारी में पांच लोग जख्मी हो गए. घटना में दो गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को नवादा रेफर किया गया.
बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम दोनों पक्ष का बच्चा खेलने के दौरान आपस में झगड़ा कर लिया था. जिसके बाद आज यह मामला तूल पकड़ ली वह गोलीबारी में पांच लोग घायल होने की बात आ रही है.
वहीं गोलीबारी की पुष्टि ना करते हुए वारिसलीगंज थाना प्रभारी ने कहा है कि बच्चे की विवाद में दोनों में आपस में मारपीट हुई है. उन्होंने कहा है कि चिड़िया मारने वाली बंदूक से गोली चलाई गई है. मामले की जांच की जा रही है.