बेगूसराय : जिले में जमीनी विवाद में दो पक्ष कर जमकर गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में तीन लोग को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं गोलीबारी के बाद उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. तीनों घायल व्यक्ति के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है. घायल व्यक्ति की पहचान बुची दास गौरी दास दहाड़ दास के रूप में की गई है. घटना छौडाही थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव की है.
बताया जाता है कि दो पक्ष में 2013 से ही भूमि विवाद चल रहा था. आज फिर एक बार फिर विवाद के कारण दो पक्षों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया. मिली जानकारी के अनुसार जमीन पर दोनों पक्ष में किसी बात को लेकर पहले विवाद हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी पर उतर आया. इस गोलीबारी में 3 लोग को गोली लग गई. जैसे ही गोली चलने के बाद की उस जगह काफी दे अपरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो.
फिलहाल छौड़ही थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. वहीं उस जगह अभी भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. वहीं एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि दो पक्षों में जमीनी विवाद में गोलीबारी हुई है लेकिन अभी तक गोली लगने की सूचना नहीं मिली है. फिलहाल जांच की जा रही है.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट