PATNA: पटना के नदी थाना क्षेत्र जेटली गांव में दो लोगों के बीच झड़प की खबर है जिसमें दोनों गुट से गोलीबारी करने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में 5 लोगों को गोली लगी है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत मौके वारदात पर ही हो गई है।
परिजन आनन-फानन में पटना सिटी के एनएमसीएच अस्पताल लेकर घायलों को पहुंचे है। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया है। घायलों की स्थिति भी खतरे में है जिसे देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
घटना के बाबद जब मीडिया ने सवाल पूछा तो घायल लोगों के परिजनों ने बताया कि यह विवाद एक पार्किंग को लेकर शुरू हुई जो थोड़ी देर में रण क्षेत्र में तब्दील हो गया। जहां गाड़ी लगाने को लेकर गाय हटाने को कहा गया वही दूसरी तरफ ड्राइवर गिट्टी गिरा रहा था। दोनों तरफ से तू तू मैं मैं हुई उसके बाद विवाद बढ़ता गया। जिसको लेकर गोलीबारी हुई जिसमें 5 लोग को को गोली लगी।
घटना पटना के जेठूली इलाके की है जहां दहशत का माहौल हो गया है। नदी थाना क्षेत्र के जेटली गंगा घाट की इस घटना में पूर्व पंचायत प्रतिनिधि टुनटुन यादव अपने गैराज से गाड़ी निकाल रहे थे तभी सतीश यादव वह बच्चा राय मुखिया पति जेठूली के ड्राइवर को वहां से टुनटुन यादव ने गाड़ी हटाने के लिए कहा। इसी मामले को लेकर बच्चा राय ने ताबड़तोड़ गोली चलाई। जिसमें 5 लोगों को चनारिक राय मुनारीक राय रोशन कुमार, गौतम कुमार और नागेंद्र राय को गोली लगी है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट