द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. राजधानी पटना में अपराधियों ने एक बार फिर घटना को अंजाम दे दिया है. ताजा घटना पटना सिटी से आ रही है. अपराधियों ने पटना सिटी के खाजेकलां में दिनदहाड़े फायरिंग की है, जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने की सूचना मिल रही है.
मिली जानकारी के अनुसार गोली लगी व्यक्ति को पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में गोली चली है. पटना सिटी के चरखा स्कूल के पास फायरिंग की गई है. जानकारी के मुताबकि, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.