मुंगेर : बिहार में चुनाव होने हैं और अभी अचार संहिता लगी हुई है. इसी बीच बिहार के मुंगेर से दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है. पंडित दीनदयाल चौक के पास शंकरपुर की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों ने रोड़ेबाजी और फायरिंग की इसी दौरान 18 वर्षीय अनुराग कुमार को सिर में गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए हैं.
आपको बता दें कि घटना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय चौक की है, जहां पर प्रतिमाओं विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिसबल को निशाना बनाते हुए पथराव किया गया.
जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उग्र लोगों द्वारा फायरिंग भी की गई. इस भीड़ के हमले में कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए जिसमे संग्रामपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, वासुदेवपुर ओपी अध्यक्ष सुशील कुमार के अलावा 17 अन्य शामिल हैं. जिनका इलाज मुंगेर के सदर अस्पताल में चल रहा है.
शिवम झा की रिपोर्ट