DHANBAD: झारखंड में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला धनबाद से सामने आया है जहां पुलिस की मुस्तैदी ने बड़ी वारदात को नाकाम कर दिया. धनबाद के बैंक मोड़ स्थित गुरुद्वारा के सामने मुथूट फिनकॉर्प गोल्ड लोन में मंगलवार की सुबह ये डकैत लूट करने के इरादे से आए थे.
पुलिस के साथ हुई मुठभेड़
बदमाश मुथुट फाइनेंस के दफ्तर में सुबह 10 बजे डाका डालने पहुंचे इसी दौरान अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी को मार गिराया है, जबकि 2 अन्य जख्मी हैं. पुलिस ने मुथूट फायनेंस के ऑफिस को चारों ओर से घेर रखा है. 2 से 3 अपराधी फरार हो गए हैं.
मौके पर भारी फोर्स तैनात
फिलहाल, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचते ही अपराधियों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस की फयरिंग में एक अपराधी मारा गया. लुटेरों ने मुथुट फाइनेंस के मैनेजर के साथ भी मारपीट भी की है. हालांकि, बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे.
रांची से गौर रानी की रिपोर्ट