द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. अवैध कब्जे को लेकर फिर से दो गुटों के बीच राजीव नगर थाना अंतर्गत 90 फिट में गोलीबारी की घटना सामने आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 90 फीट रोड कंचनपुरी में दो अपराधी गुट जमा हो गए, उनके हाथों में अवैध हथियार थे. लेकिन बता दें कि राजीव नगर के थाना प्रभारी ने कहा कि शादी में पटाखे फूट रहे थे.
आपको बता दें कि पहले दोनों में कहासुनी हुई. कुछ ही देर के बाद दोनों गुट एक-दूसरे पर गाली-गलौज करते हुए गोलियां चलाना शुरू कर दिया. जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया. लोग अपने-अपने दरवाजे और खिड़कियां बंद करने लगे. वहां के रहने वाले निवासी के अनुसार अवैध कब्जे को लेकर आए दिन इलाके में गोलीबारी की घटना होती रहती है, लेकिन प्रशासन मूक दर्शक बनी रहती है. जिसमें अपराधियों के हौसले बुलंद होते रहते हैं.
दरअसल, बीते मंगलवार की दिन हुए गोलीबारी की घटना से भी प्रशासन अनजान बना है. मिली जानकारी के अनुसार जेल छूट कर आए भू माफिया ने इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. आपको बताते चले कि एक महीने में चार से पांच बार गोलीबारी चलने की घटना हो चुका है. फिर भी पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नही गई है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट