रांची : अगले महीने आने वाले त्योहारों के दौरान पटाखों पर पहरा रहेगा. दीपावली, गुरुपर्व, छठ, क्रिसमस और नए साल के जश्न मनाने के दौरान पटाखा फोड़े जाने का समय निर्धारित कर दिया गया है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा निर्देशों के तहत झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से पटाखा छोड़ने को लेकर आम सूचना जारी की गई है.
इसके तहत अलग-अलग पर्वों के लिए अलग-अलग समय पटाखे छोड़ने का समय निर्धारित किया गया है. इसके तहत दीपावली में रात आठ बजे से 10 बजे के बीच ही पटाखे फोड़े जा सकेगे. गुरुपर्व पर भी रात्रि आठ बजे से 10.00 बजे तक ही पटाखे छोड़े जा सकेंगे. छठ में प्रातः छह बजे से आठ बजे तक पटाखा जलाने की अनुमति दी गई है. वहीं, क्रिसमस और नए साल के दिन मध्य रात्रि 11.55 से मध्य रात्रि 12.30 बजे तक ही पटाखे चलाए जा सकेंगे.
निर्देश का पालन नहीं करने पर होगी कानूनी कार्रवाई
झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति दिशा-निर्देशों का उल्लंघन न करें. ऐसा करते हुए पाए जाने पर उन पर IPC की धारा 188 एवं वायु (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम, 1981 की धारा 37 एवं अन्य सुसंगत अधिनियमों के तह्त विधि सम्मत कार्रवाई होगी. यह कार्रवाई संबंधित जिले के डीसी के द्वारा की जाएगी.
गौरी रानी की रिपोर्ट