मोतिहारी । जिले के कई प्रखंडों में अगलगी की घटनाओं में एक दर्जन घर जलकर राख हो गए। घटना के बाद सभी पीड़ितों के परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। लॉकडाउन की इस विषम परिस्थिति में उनके समक्ष एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। घर में रखे सभी सामान के साथ कपड़े भी जल गए हैं। स्थानीय लोगों ने इनकी मदद के लिए प्रशासन से मांग की है। सिकरहना : ढाका प्रखंड के सपही गांव में रविवार की रात आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए।
ग्रामीणों के अनुसार घटना उस वक्त की है जब कारोना हारेगा देश जीतेगा के आह्वान पर दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा था। उस दौरान मोमबती से पहले बुधु साह के घर में आग लगी और देखते ही देखते आग भयंकर रूप ले लिया। ग्रामीणों द्वारा अग्निशामक दस्ता को सूचना दी गई। आधा घंटा बाद दो अग्निशामक दस्ता के पहुंचने पर आग को नियंत्रित किया गया। इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति की क्षति हुई है। अग्नि पीड़ितों में बुधु साह, हरेन्द्र साह, बच्चु साह, कुमार ठाकुर, रामाशीष साह, मुकेश साह, कमोद साह शाह शामिल हैं। जिला पार्षद प्रतिनिधि मुमताज आलम ने बताया कि स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहायता की मांग की है। थानाध्यक्ष प्रमोद यादव ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शिकायत दर्ज की गई है।

सुगौली : प्रखंड के उत्तरी श्रीपुर पंचायत के गोपालपुर में एक घर जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार श्रीपुर गोपालपुर निवासी गजाधर महतो का पुत्र बाबूलाल महतो के फूस का घर रविवार की रात अचानक लगी आग से जल गया। अचानक आग की लपटों को परिजनों ने देखा और किसी तरह घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। आग को देख आसपास के लोग पहुंच किसी तरह आग पर काबू पाया। मुखिया प्रतिनिधि बुचुन तिवारी ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। मुखिया मीना देवी ने बताया कि अग्निपीड़ित को हर संभव मदद की जाएगी।

चिरैया : थाना क्षेत्र के खड़तरी गांव में रविवार की रात अचानक आग लग जाने से एक आवासीय मकान जलकर राख हो गया। आग से करीब एक लाख की संपत्ति जलने का अनुमान है। अग्निपीड़ित हरेन्द्र पासवान ने इसकी सूचना अंचल व थाना को दी है। सूचना मिलने के बाद राजस्व कर्मचारी प्रेमकिशोर सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया एवं अंचल को रिपोर्ट सौंपी।

बंजरिया : थाना क्षेत्र के सिसवा गांव में घटी अगलगी की घटना में दशई महतो का घर, उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया। सीओ मणिकुमार वर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजा के रूप में 98 सौ रुपये दी जाएगी। इसके अलावा हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कनछेदवा पंचायत के पड़रिया महादलित बस्ती में भी अगलगी की वारदात में कई घर राख हो गए