PATNA : खबर दानापुर के फुलवारीशरीफ से है जहां टमटम पड़ाव पर जमीन के अंदर बिछी गैस पाइपलाइन से आग की लपटें निकलते देख आसपास के लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। आग जमीन के अंदर से छोटे से छेद से निकल रही थी। दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने बालू, मिट्टी और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, आग नहीं बुझी जिसके बाद स्थानीय जन प्रतिनिधि मो. मिन्हाज को जानकारी दी गई।
उन्होंने डायल 112 स्थानीय थाना व फायर बिग्रेड को सूचना दी। इसके बाद स्थनीय प्रशासन ने गैस पाइपलाइन के अधिकारियों को जानकारी दी। फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया पर थोड़ी देर बाद रह-रह कर फिर आग की लौ निकलने लगी। तब तक गैस पाइपलाइन गेल इंडिया के अधिकारी भी पहुंच गए। दुकानदारों ने बताया कि इस इलाके में नाला के बगल में सड़क के नीचे गैस पाइपलाइन बिछाई गई है।
यह आग शाम से ही निकल रही थी, उस वक्त लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। रात करीब 11 बजे आग की लौ तेज हो गई तो दहशत का माहौल कायम हो गया. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर गेल इंडिया जीएम एके सिन्हा कहा कि, आग पर काबू पा लिया गया है। गैस पाइप डेढ़ मीटर अंदर है। जमीन की खुदाई कर इसकी जांच की जाएगी कि आग किस वजह से लग रही है।
पटना से रजत राज की रिपोर्ट