वैशाली : बिहार के वैशाली से एक खबर है. जहां सोमवार की रात एक घर में अचानक आग लग गई, जसमें तीन परिवारों का घर जलकर खाक हो गया. मामला वैशाली जिला के तिसीआता थाना क्षेत्र के नारी खुर्द पंचायत ग्राम खेमकरनपुर की है. बताया जा रहा है कि अभी तक इनको किसी भी प्रकार की सहयता खाने या रहने की नहीं की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, राजू महतो, बिगन महतो और दीपक महतो के घर जलकर राख हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार अभी तक किसी प्रकार की सरकारी एवं पंचायत स्तरीय सहायता नहीं दी गई है ना कोई पदाधिकारी घटनास्थल को देखने आए हैं. जिसमें ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अनिला देवी, अभय कुमार झा उर्फ सोनू झा, रामप्रवेश महतो, अनिल कुमार राय, अनिल पासवान, सतीश चंद्र, विकास राय एवं स्थानीय विद्यालय के प्रधान सतीश सिंह द्वारा पीड़ित परिवार को हर संभव व्यवस्था की पूर्ति की जा रही है. जिससे परिवार को संकट की स्थिति से निकाला जा सके.
अभिनय कुमार झा की रिपोर्ट