द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना स्थित बिहार सचिवालय में आग लग गई है. बताया जा रहा है कि बिहार सचिवालय के ग्रामीण विकास विभाग में आग लगी है. आग कैसे लगी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि एक साथ छह कमरों में आग फ़ैल गया. सभी जरुरी कागजात और सामान जलकर ख़ाक हो गए हैं.
घटना देर रात की ही है. रात से ही आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अब तक कमरों से घुआं निकल रहा है. जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भीषण होगी.
आपको बता दें कि घंटा घर स्थित ग्रामीण विकास विभाग में आग लगी है. फिलहाल, आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है. आग की वजह से कई महत्वपूर्ण कागजात जल गए हैं, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट