मुंगेर : जिले के सरस्वती नगर में खाना बनाने के क्रम में फुश के घर में आग लगी. आग लगने से 100 अधिक घर जलकर खाक हो गए. इस दुर्घटना में दर्जनों से अधिक महिला, पुरुष घायल बताये जा रहे हैं. वहीं 50 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
मुंगेर जिला में बरियापुर थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर निवासी कृष्ण कुमार सिंह के फुश के घर में खाना बन रहा था. तभी लकड़ी के चूल्हे की छोटी से चिंगारी उड़कर घर के छत पर जा लगा. धीरे धीरे आग सुलग गया और पूरे घर में आग लग गई. आग इतना भयावह था कि आस-पड़स के लगभग 100 से अधिक घरों को अपने चपेट में ले लिया. आग का भयावह रूप देखकर ग्रामीणों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की. इस क्रम में लगभग दर्जनों से अधिक महिलाएं और पुरुष घायल हो गए. 50 लाख से अधिक संपत्ति जलकर खाक हो गया.
स्थानीय लोगों ने तुरंत इस आगलगी की सूचना बरियापुर पुलिस एवं अग्निशमन दस्ते को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस एवं अग्निशमन घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया है. बरियापुर अंचल अधिकारी जयप्रकाश सवर्णकार ने बताया कि जितना भी अग्नि पीड़ित है. उन सभी को आपदा के तहत से 98 सौ रुपए दिए जाएंगे. हर संभव मदद इन अग्नि पीड़ित को किया जाएगा. घटनास्थल पर बरियारपुर थाना अध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी मौजूद थे.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट