द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना के बायपास थाना क्षेत्र में अभी-अभी एक ढाबे में आग लग गई है. बताया जा रहा है कि लोगों ने ढाबे से धुआं निकलते देखा. थोड़ी ही देर में आग ने भयानक रूप ले लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी.
इधर, घटना की सूचना फ़ौरन फायर ब्रिगेड की टीम को दी गयी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है. फायर ब्रिगेड की टीम के साथ स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. फिलहाल आग बुझाने के लिए दमकल की दो टीम लगी हुई है. अगलगी से आवागमन बाधित हो गया है.