मुंगेर : जिले में सोमवार की रात पुरानी दुश्मनी एवं जमीनी विवाद को लेकर मुर्गी फॉर्म में आग लगाई. लाखों रुपए से अधिक का मुर्गा जलकर राख हो गया. वहीं फॉर्म मालिक ने जमीनी विवाद में पड़ोसी पर आग लगाने का आरोप लगाया. मामला मुंगेर नया रामनगर थाना क्षेत्र के इटहरी गांव का घटना है.
मुंगेर के नया रामनगर थाना क्षेत्र के इटहरी गांव निवासी शंभु सिंह के मुर्गी फॉर्म में पडोस के संजय और विजय दोनों व्यक्तियों ने मिलकर आग लगा दी. वहीं आग लगने से फॉर्म में रखे पांच सौ से अधिक मुर्गे की मौत हो गई. इस मामले में फॉर्म मालिक शंभू सिंह ने बताया कि रात में मेरे मुर्गी फॉर्म में आग लगा दिया. वहीं आग लगने के बाद जब मेरे स्टाफ ने मुझे जानकारी दो तो देखे की विजय सिंह और संजय सिंह खेत के रास्ते भाग रहा था.
उन्होंने बताया कि मेरा और उनका जमीनी विवाद चल रहा है. इसी के कारण विजय सिंह ने मेरे मुर्गी फॉर्म में आग लगा दी. उन्होंने बताया कि चार साल पहले हमने तीन लाख खर्च कर के यह फॉर्म बनाया था. अभी उसमें लगभग छह लाख मूल्य का मुर्गा था जो रात में सब जलकर मर गया.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट