द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में दिवाली मन रही थी. इसी बीच पटना के राजीव नगर रोड नंबर-15 में गुरुवार की रात को अचानक आग लग गई. पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग ने इलाके में सनसनी फैला दी. लोग आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करते दिखे.
आपको बता दें कि जब घर में आग लगी थी तो घर के लोग गहरी नींद में सोये हुए थे. आग लगने की खबर उनके मोहल्लेवासी ने दिया. इसके बाद सूचना राजीव नगर थाने को दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंच गई. कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की भी गाड़ी आई गई. उसके बाद आग पर काबू पाया गया. पुलिस का कहना है कि हम आग लगने की जांच कर रहे हैं.
दरअसल, दिवाली से पहले ही जिला प्रशासन की तरफ से आदेश दिया गया था कि पटाखे नहीं छोड़े जाएंग. उसके बावजूद भी लोग पटाखे जमकर फोड़े. जिलाअधिकारी की बात को लोग पूरी तरह से उल्लंघन करते दिखायी दिए हैं. मौके ए वरदात पर जिस तरह से पटाखे फोड़े गए है उससे तो यहीं लगता है कि प्रशासन की बात को पूरी तर से पालन नहीं किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट