DARBHANGA: इस वक्त बड़ी खबर दरभंगा से सामने आ रही है जहां दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक ट्रेन दरभंगा से नई दिल्ली के रवाना हुई थी, तभी कुछ देर बाद ये हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के इंजन से 4 बोगी बाद कोच में मुसाफिरों को आग का आभास हुआ, जिसके बाद आनन-फानन में ट्रेन को रोक दिया गया। ट्रेन रुकते ही अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। यात्री तुरंत ट्रेन से बाहर निकल गये। हालांकि इस दौरान किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के मुताबिक कोच के ब्रेक बाइंडिंग में चिंगारी उठने से ये हादसा हुआ। हालांकि वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया। वहीं, रेल मुसाफिरों ने भी राहत की सांस ली।