PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है। जहां पटना में गाड़ी पार्किंग को लेकर नदी थाना के जेठुली गांव में दो दबंगों के बीच रविवार को मारपीट के बाद गोलियों की बौछार होने लगी थी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत मौके वारदात पर ही हो गई थी। और 3 लोग भी घायल है. आपको बता दें कि इस वक्त सुबह का जो नजारा है, वह काफी दयनीय हैं जहां कई पत्रकार पहुंचे।जहां पत्रकारों को पीटा गया कैमरा भी फोड़ दिया गया.
इसके साथ ही जहां सिगरेट फैक्ट्री में आग लगा दी गई। और गैस गोदाम को लूट लिया गया.इतना ही नहीं 2 किलोमीटर के रेंज में भयानक स्थिति बनी हुई है। जहां पुलिस भी जाने से इंकार कर रही है.इसके बाद लोगों में सवाल होने लगे है कि क्या बिहार में वाकई में सुशासन का राज है या बिहार में गुंडों का राज है? बता दें मुख्य आरोपी अभी भी फरार है .गांव में हर तरफ धुँआ ही धुँआ जारी है .
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट