PATNA : बड़ी खबर पटना सिटी से है। जहां पटना सिटी मालसलामी थाना क्षेत्र के जलकद्दार बाग के पास अशोक राजपथ पर शॉर्ट सर्किट से बिजली केबल में भीषण आग लग गई।जिसके बाद से आग की लपटें तेज होने लगी। बता दें कि ,आग लगने के बाद अशोक राजपथ पर राहगीरों में अफरा तफरी मंच गई।
वहीं आगलगी की सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की छोटी यूनिट पहुंची।जहां फायर बिग्रेड के जवानों और स्थानीय लोगों ने मिल कर आग पर काबू पाया है। इसके साथ ही केबल में आग लगने से पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई। आपको बता दें कि ,पटना सिटी का पूरे इलाके में हर इलेक्ट्रिक पोल पर केबल का जमावड़ा लगा है. जहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है।
पटना में स्मार्ट मीटर तो सरकार ने लगा दिया है, लेकिन तार की बदली अभी तक नहीं की गई है। जिसकी वजह ने आयदिन ऐसी घटना घटित होती रहती है। फिलहाल सरकार को इस मामले में ध्यान देना की जरूरत है।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट