ROHTAS : खबर रोहतास से आ रही है। जहां जिला शिवसागर NH-2 स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में आज सुबह अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि घटना शिवसागर थाने की है। आगलगी के घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आज सुबह शिवसागर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी NH-2 के रास्ते जा रही थी।तभी शिवसागर पुलिस के पेट्रोलिंग गाड़ी के पुलिस ने बैंक से खिड़की के रास्ते धुंआ उठते देखा।
वहीं आग की लपटें और उठते धुंआ को देखकर काफी संख्या में स्थानीय लोग भी जुट गए। बता दें आग लगी कि सूचना पाते ही फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँची और स्थानीय लोग के सहयोग से 2 घंटे के कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया। और शिवसागर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। साथ ही इस पुरे घटना के बारे में बैंक मैंनेजर ने बताया कि बैंक के कुछ खिड़कियां भी टूटी हुई है। इसलिए आसंका चोरों द्वारा चोरी में विफ़ल होने पर आग लगाने की अनुमान लगाया जा सकता है।
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट