बिहार: राजधानी पटना के विकास भवन के शिक्षा विभाग में आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में लगी हैं. आग लगने की ख़बर मिलते ही सचिवालय पुलिस वहां पहुंची और मामले का निरीक्षण किया. वहीं स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया.
मिली जानकारी के अनुसार नए सचिवालय विकास भवन स्थित माध्यमिक शिक्षा उप निदेशक के कार्यालय में आग विकास भवन में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए हाइड्रोलिक समेत चार दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. वहीं इस घटना का कारण AC में आग लगना बताया जा रहा है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
-अनामिका की रिपोर्ट