मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. मुजफ्फरपुर में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. बेला फेज-1 इंडस्ट्रियल एरिया की घटना है. फायर ब्रिगेड की पांच यूनिट अपने फायर फाइटर के साथ आग बुझाने में जुटी. आग लगने के कारणों का पता नही चला है.
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर के बेला फेज-1 स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में अहले सुबह करीब ढाई बजे भीषण आग लग गई. फैक्ट्री के गार्ड ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की पांच यूनिट अपने फायर फाइटरों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गई हैं. आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि बिजली के शार्ट सर्किट से यह आग लगी होगी.
अंशु झा की रिपोर्ट