पटना : छात्र जनशक्ति परिषद की आज कार्यशाला थी. लेकिन कार्यशाला शुरू होने से पहले ही कम्युनिटी हॉल के पंडाल में अचानक से आग लग गई और कार्यकर्ताओं के बीच अफरा-तफरी मच गई. हालांकि मौजूदा कार्यकर्ता और कम्युनिटी हॉल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया.
मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिन्हा लाइब्रेरी रोड स्थित अदिति कम्युनिटी सेंटर का है. जहां छात्र जनशक्ति परिषद की एक कार्यशाला आयोजित की गई थी जिसमें तेज प्रताप यादव शामिल होने वाले थे और छात्र जनशक्ति परिषद के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले थे.
लेकिन उससे पहले आयोजन स्थल के पंडाल में आग लग गई. फिलहाल समय रहते किसी तरह से बुझा लिया गया.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट