द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर है. पटना के बेली रोड महाराजा गार्डन में भयंकर आग लगी. आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बेली रोड स्थित महाराजा गार्डेन में एक शादी समारोह था. अचानक भंयकर आग लग गई. बारात में काफी भीड़ थी. जबतक लोग समझ पाते तबतक आग पूरे गार्डेन में फैल चुका था.
आपको बता दें कि आग की लपटें इतनी भयानक थी कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी. थोड़ी देर बाद दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारण लोगों में दहशत का माहौल हो गया था. लेकिन किसी जानमाल की घटना नहीं हुई.
शहर के बेली रोड स्थित महाराजा गार्डेन में रविवार की देर रात वैवाहिक उत्सव के दौरान आग लग गई. मुख्य गेट को छोड़ सब कुछ जलकर राख हो गया. इस घटना को देखकर फिल्म ओम शांति ओम की यादव आ गई. जिस तरह फिल्म का एक सेट आग लगने से धू-धू कर जल उठा था ठीक वैसा नजारा पटना के बेली रोड में दिख रहा था. लाखों रुपयो से बना सेट पल भर में स्वाहा हो गया. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. घटना के बाद तुरंत दूल्हा-दुल्हन को लोगों ने बचाया.
आग ने कब विकराल रूप ले लिया इसका लोगों को पता भी नहीं चला. जब तक लोग समझ पाते तब तक काफी देर हो चुकी थी. आनन-फानन में दूल्हा-दुल्हन समेत अन्य लोगों को किसी तरह वहां से बाहर निकाला गया. दमकल को सूचना दी गई. समारोह में जयमाला की रस्म खत्म होते ही आग लगी थी. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग इतनी भयावह थी कि मुख्य गेट छोड़कर चंद मिनटों में ही पूरा सेट जलकर राख हो गया.
आग कैसे लगी इसका पता नहीं चला है. कुछ लोगों का कहना है कि जयमाला के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी, इसी दौरान चिंगारी से सजावट के कपड़ों में आग लग गई और पूरा सेट जल गया. वहीं, कुछ लोग आग की वजह शॉर्ट सर्किट भी बता रहे हैं. मौके पर दमकल की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
इधर सूचना मिलने पर रूपसपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. बताया जाता कि कंकड़बाग स्थित अशोक नगर निवासी राज कुमार ने अपनी पुत्री की शादी के लिए महाराजा गार्डन को बुक किया था. गया से बारात आई थी. बारात लग कर जयमाला भी हो चुका था. उसके बाद ये घटना हुई.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट