PATNA : भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने बड़ा और कड़ा बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने असदुद्दीन औवेसी को देश का दूसरा जिन्ना करार दे दिया है. आपको बता दें कि, भाजपा के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पटना में है और इन दिनों लगातार ओवैसी के ऊपर बयान दे रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि ओवैसी और उत्तर प्रदेश के कुछ मुस्लिम नेताओं की तरफ से देश को तोड़ने की साजिश रची जा रही है.
गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि मैं मुस्लिम विरोधी नहीं हूं लेकिन देश को जब कोई नेता तोड़ने की बात कहेगा तो मैं तो जवाब दूंगा। जिन्ना ने देश का बंटवारा किया था और कोई देश को तोड़ने की बात करेगा तो मैं उसे जवाब दूंगा. बता दें कि, पिछले दिनों गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भी बात कही थी. उन्होंने कहा था कि, देश के विकास के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण पाना जरुरी है.
कहा कि, चीन जैसे देश ने जनसंख्या पर नियंत्रण पा लिया है. वहीं अब हमारे देश भी कम होना चाहिए. कानून को नहीं मानने वाले लोगों को सरकारी मदद से दूर रखा जाए. इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने वोटिंग राइट्स खत्न करने की भी बात कही थी. अब देखना होगा कि गिरिराज सिंह के इस बयान के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी किस तरह से भाजपा पर पलटवार करते हैं.
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट