द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के बेतिया के लौरिया विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक विनय बिहारी, उनकी पत्नी चंचला बिहारी व एक संबंधी राजीव सिंह के खिलाफ पटना के अगमकुआं थाने में केस दर्ज हुआ है. बीजेपी विधायक की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन पर पटना की एक लड़की के अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है. पीड़ित पक्ष की लिखित शिकायत पर पटना के अगमकुआं थाना में IPC की धारा 366 और 120(B) के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.
पीड़ित पक्ष के द्वारा पुलिस को सौंपे गए आवेदन के मुताबिक उन्होंने जब लड़की के बारे में विनय बिहारी से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि जहां जाना है जाओ, जिससे शिकायत करना है कर लो, कोई मेरा कुछ नहीं करेगा. एफआईआर के तीन दिन बीत जाने के बाद भी अगवा लड़की का अबतक कही कोई अतापता नहीं है.
दरअसल, लड़की को अगवा करने के मामले में एफआईआर होने के तीन दिन बाद भी उसका पता नहीं चल सका है. जब इस बारे में विधायक विनय बिहारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसके संदर्भ में मुझे कुछ पता नहीं, मैं तो राजीव सिंह का फूफा हूं. पीड़ित परिवार बेवजह मेरे ऊपर आरोप लगा रहा है. इन लोगों को यदि केस करना था तो राजीव सिंह के माता-पिता पर करते.

वहीं, दूसीर ओर राजीव सिंह की मां ने कहा कि इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं. मेरा बेटा अपने फूफा के साथ रहता है, उसने जो किया उसके लिये उसके फूफा जिम्मेवार हैं, हम लोग नहीं. अगमकुआं थाना अध्यक्ष का कहना है कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही इसका पटाक्षेप कर दिया जाएगा.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट