PATNA: बिग ब्रेकिंग इस वक्त की बड़ी खबर लालू परिवार से जुड़ी है। राजद सुप्रीमो लालू की मश्किले बढ़ सकती है। लालू की बेटियों के उपर सीबीआई ने FIR दर्ज किया है। मीसा भारती और हेमा यादव पर एफआईआरदर्ज कराई है। आपको बता दें कि लालू राबड़ी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। लालू की दो बेटियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया गया है।
आरआरबी घोटाले में सीबीआई ने ये शिकंजा कंसा है। प्राथमिकी में लालू राबड़ी के खिलाफ दर्ज किया गया है। मामला मीसा भारती और हेमा यादव जो कि लालू प्रसाद यादव की दोनों बेटियां हैं इसके अलावा लालू राबड़ी समेत 16 अन्य लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। आपको बता दें कि आज दिनभर सीबीआई ने लालू राबड़ी के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।
इस खबर के बाद राबड़ी आवास पर राजद के नेता और कार्यकर्ता आवास का दरवाजा पीटने लगे। सीबीआई के खिळाफ नारेबाजी करने लगे। बाद में राजद के बड़े नेताओं के समझाने के बाद मामला शांत किया गया।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट