सीतामढ़ी : जिले में द एचडी न्यूज के खबर का बड़ा असर हुआ. सीतामढ़ी के एसपी अनिल कुमार ने शराब पार्टी करने के मामले में द एचडी न्यूज पर खबर चलने के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए जदयू के बर्खास्त नेता विशाल गौरव पर एफआईआर दर्ज कर दिया है. उस शराब पार्टी में विशाल गौरव के अलावा जो दूसरा व्यक्ति शराब का बोतल वीडियो में लेकर झूम रहा है. जो व्यक्ति युवा जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह का ड्राइवर सुजीत कुमार है जो शराब की बोतल हाथ में लेकर डांस कर रहा है.

राहुल कुमार सिंह नगर थाना क्षेत्र के सिंह कॉलोनी सीतामढ़ी का निवासी है. पुलिस लगातार विशाल गौरव के गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. एफआईआर के बाद से जदयू नेता विशाल गौरव फरार है. वहीं पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है डुमरा थाना की पुलिस ने इस वीडियो से संबंधित फुटेज की जांच करने के लिए युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल सिंह के आवास पर भी गई थी जहां कई बिंदुओं पर वीडियो में दिख रहे कमरे और फर्नीचर सहित कई अन्य जुड़ी चीजों पर जांच की गई. राहुल सिंह से मोबाइल पर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने दो बार कॉल करने के बाद भी कॉल नहीं उठाया.

आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट