द एचडी न्यूज डेस्क : झारखंड के रहने वाले ट्रक ड्राइवर और खलासी को रात भर बंधक बनाकर रखना और फिर उनकी पिटाई करने के मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है. पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. झारखंड के कोडरमा के रहने वाले ट्रक ड्राइवर लल्लू ने लिखित रूप से पुलिस के पास कंप्लेन की थी.
गुरुवार को विधायक के सरकारी आवास से छुड़ाए जाने के बाद ही पीड़ित ड्राइवर ने कोतवाली थाना को अपनी कंप्लेन लिख कर दे दी थी. जदयू विधायक पन्ना लाल का सरकारी आवास चिन्ना कोठी इलाके में स्थित है. जो बुद्धा कॉलोनी थाना के तहत आता है. इस कारण बाद में ड्राइवर के कंप्लेन को बुद्धा कॉलोनी थाना ट्रांसफर कर दिया गया. थानेदार ने विधायक के परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि कर दी है. दूसरी तरफ गांधी मैदान ट्रैफिक थाना में भी ट्रक ड्राइवर और खलासी के खिलाफ विधायक की गाड़ी में धक्का मारने का भी एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही ट्रैफिक थाना की पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
गौरतलब है कि बुधवार की देर रात कोडरमा से गिट्टी लेकर आ रहे ट्रक ने जदयू विधायक के स्कॉर्पियो में धक्का मार दिया था. घटना चिड़ैयाटांड़ पुल के पास हुई थी. इसके बाद ही विवाद हुआ. उस वक्त गाड़ी में विधायक मौजूद नहीं थे, बल्कि उनके परिजन थे. गुस्साए परिजन ट्रक समेत ड्राइवर और खलासी को सरकारी आवास लेकर चले गए. पूरी रात दोनों को बंधक बनाकर रखा. एक कमरे में रख कर दोनों की खूब पिटाई की गई थी.