द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के सचिवालय थाना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, भोला यादव सहित 28 विधायक और अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इन सभी के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. दरअसल. पुलिस उन विधायकों के नामों की पड़ताल कर रही हैं जो आज की बैठक में शामिल हुए थे. पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.
सुबह दस बजे विधायकों के साथ गोपालगंज जाने के लिए तेजस्वी यादव राबड़ी आवास से बाहर निकले. उनके साथ पूर्व सीएम राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव और जगदानंद सिंह समेत बड़ी संख्या में विधायक थे. जैसे हीं सभी नेता राबड़ी आवास से बाहर निकले वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आगे बढ़ने से रोक दिया. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों में झडप भी हुई.
तकरीबन 4 घंटे तक पुलिस और RJD विधायकों के बीच रह-रह कर नोकझोंक चलती रही. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मौके पर मौजूद विशेष कार्य दंडाधिकारी नवीन मोहन प्रसाद से गोपालगंज के जगह विधानसभा जाकर विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर अपनी बातों को रखने के लिए जाने देने की बात कही.
विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने फौरन तेजस्वी को विधानसभा कार्यलय आने को कहा. फिर तेजस्वी यादव अपने प्रदेश अध्यक्ष के अलावा आठ विधायक समेत विधानसभा पहुंचे और अपनी बातों और मांगों से विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी को अवगत कराया.
इस पूरी घटनाक्रम के दौरान लॉकडाउन और जो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रहीं. अब इसी को लेकर मौके पर मौजूद विशेष कार्य दंडाधिकारी नवीन मोहन प्रसाद ने देर शाम एक लिखित शिक़ायत सचिवालय थाना के SHO के समीप दे दी. जिसपर कार्रवाई करते हुए सचिवालय थानाध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधायक तेजप्रताप यादव RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह विधायक भोला यादव समेत कुल 32 विधायकों के खिलाफ लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग अव्हेलना ACT के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.

जिन लोगों के विरुद्ध दर्ज की गई है FIR उनके नाम इस प्रकार है
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधायक तेजप्रताप यादव
प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह
औराई विधायक सुरेंद्र राय
सीवान विधायक हरिशंकर यादव
सूर्यगढ़ा विधायक पहलाद यादव
जमुई विधायक विजय प्रकाश
मधुबनी विधायक समीर कुमार महासेठ
बांका विधायक सोमा स्वीटी हेम्ब्रम
मसौढ़ी विधायक रेखा देवी
फतुहा विधायक रामानंद यादव
पूर्व उप सभापति बिहार सलीम परवेज़
मुंगेर विधायक विजय कुमार विजय
मनेर विधायक भाई वीरेंद्र
हरसिद्धि विधायक राजेन्द्र राम
साहेबगंज विधायक रामविचार राय
राजापाकड़ विधायक शिवचंद्र राम
बेलागंज विधायक सुरेंद्र यादव
दरभंगा विधायक भोला यादव
हिलसा विधायक शक्ति सिंह यादव
विधायक एज्या यादव
विधायक शम्भू यादव
विधायक अबु दोजाना
विधायक राहुल तिवारी
विधायक आलोक मेहता विधायक गुलाब यादव
विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन
विधायक अब्दुल बारी सिद्धिक
विधायक रामानुज
विधायक चंद्रशेखर
MLC दिलीप राय
विधायक संगीता देवी
विधायक ललित यादव
विधायक अनिता यादव
विधायक कुमार सर्वजीत के नाम शामिल है.