PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां चर्चित गुरू रहमान सर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। दानापुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। भड़काउ भाषण देने के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
जिसको लेकर पटना पुलिस गुरू रहमान के कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है । आपको बता दें कि राजधानी पटना के चर्चित गुरु रहमान सिर के ख़िलाफ़ छापेमारी शुरू हो गई है। अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसा फैलाने का गंभीर आरोप लगाया गया है।
वीडियो फूटेज और वाट्स एप मैसेज के पुख्ता सबुत के आधार पर गुरू रहमान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के नया टोला स्थित गोपाल मार्केट में गुरु रहमान के कोचिंग क्लास चलते हैं।
इसके साथ ही गुरु रहमान सर का आवास भी इसी इलाके में है जहां आवास पर सुरक्षाकर्मियों की भीड़ लगी है। किसी के आने जाने पर पाबंदी लगा दी गई है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट