PATNA : मिक्चर खाने वालो के लिए बुरी खबर निकल आए रही हैं, जहाँ पटना में ब्रांडेड और रजिस्टर्ड मार्का का निमकी बनाने की फैक्ट्री का संचालन जलकद्दरबाग़ में किया जा रहा था। वही मामले की जानकारी कंपनी के मालिक को मिली तो उसने ब्रांड की नकली मिक्चर बनाने वाले व्यक्ति को समझाया।लेकिन मालिक के समझाने के बावजूद भी व्यक्ति नहीं माना।
बता दें जिसके बाद कंपनी के मालिक ने विनय कुमार गुप्ता ने मुकुल कुमार गुप्ता के विरुद्ध मालसलामी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया। मामला दर्ज होते ही कंपनी के अधिवक्ता रितेश चतुर्वेदी ने निमकी बनाने वाली फर्जी कंपनी में पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक मकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली निमकी बरामद किया है। इसके साथ अधिवक्ता ने बताया कि बरामद निमकी का अनुमानित कीमत 15 लाख है। छापेमारी के दौरान घटना स्थल पर से मुकुल कुमार गुप्ता फरार हो चुका है।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट