मधुबनी : जिले के जयनगर में केदार गुप्ता ने अपने साथ हुए मारपीट के आरोप में स्थानीय जयनगर थाना में आवेदन देकर चार लोगों के खिलाफ नामजद केस किया है. इस बाबत उन्होंने बताया कि जैसे ही वो अपने घर से बाजार आने के क्रम में शहीद चौक पहुंचे. एक महिला सहित टीम पुरुष उनको मारने-पीटने लगे, ओर उनके सोने की चैन भी लूट लिए.
मारपीट के कारण वो बेहोश होकर वहीं गिर पड़े ओर जब होश आया तो अपने आप को अनुमंडल अस्पताल में पाया. जहां उन्हें अपने के हाथ टूटने की बात डॉक्टर से पता चली. इस बाबत अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि मारपीट का ये केस आया है, जिसमे केदार गुप्ता नामक व्यक्ति का हाथ टूट गया है, ओर वो बुरी तरह से घायल भी थे. इस बाबत उन्होंने लिखित आवेदन देकर करवाई की मांग की है.
पप्पू कुमार पूर्वे की रिपोर्ट