नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर सहित वित्त मंत्रालय से संबंधित अधिकारी संसद में बजट पेश होने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले. राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सुबह 10 बजे निर्मला बजट ब्रीफ केस के साथ संसद भवन पहुंचेंगी.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार संसद में बजट पारंपरिक बहीखाते की जगह टैब से पेश करेंगी. इससे पहले निर्मला सीतारमण ने अपने दोनों बजट पारंपरिक बहीखाते से पेश किए थे. दरअसल इस बार कोरोना की वजह से बजट को पेपरलैस बनाया गया है.
बजट से पहले शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ खुला है और 46,692 पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी में भी अच्छी शुरुआत हुई है और ये 115.45 अंक यानी 0.85 फीसदी की उछाल के साथ 13,750.05 पर कारोबार कर रहा है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय से बजट का बही खाता लेकर निकल गए हैं. दोनों ही मंत्री राष्ट्रपति रामनाथ से मुलाकात करने राष्ट्रपति भवन जा रहे हैं. राष्ट्रपति भवन के बाद सुबह 10 बजे निर्मला बजट ब्रीफ केस के साथ संसद भवन पहुंचेंगी.
जनवरी में जीएसटी कलेक्शन ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं, वित्त मंत्रालय ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि इस महीने एक लाख बीस हजार करोड़ के करीब जीएसटी कलेक्शन हुआ है. GST लागू होने के बाद तीन साल में यह सबसे ज्यादा कमाई है. वित्त मंत्रालय ने अपने ट्वीट में एक ग्राफ शेयर कर लिखा है कि जनवरी 2021 में जीएसटी कलेक्शन एक लाख 19 हजार 847 करोड़ रुपये रहा. इस महीने में जीएसटी कलेक्शन साल भर पहले की तुलना में आठ फीसदी ज्यादा है.