PATNA: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के रोड शो में कार्यकर्ता आपस में उलझ पड़े। पहले हाथापाई हुई बाद में जो बैनर पोस्टर लेकर जेपी नड्डा का स्वागत कर रहे थे उसी बैनर पोस्टर से एक दूसरे पर अटैक करने लगे। लाठी डंडों से एक दूसरे पर हमला करने लगे।
दो पक्षिय मामला गुटबाजी में तब्दील हो गया। बात गाली गलौज तक पहुंच गई। मामला भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जब पटना एयरपोर्ट पहुंचे उसके बाद रोड शो के दौरान की है। आयकर गोलबंर पर आपस में भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच तू तू मैं मैं देख अफरा तफरी का माहौल हो गया। बाद में किसी तरह से दोनों गुट को समझाया गया।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना एयरपोर्ट पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत बिहार प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ताओ ने किया। खास बात यह रही कि हाल के दिनों में आदिवासी राष्ट्रपति की जीत की झलक या यू कहें कि असर पटना की धरती पर देखने को मिला।
भाजपा ने कार्यकर्ताओं ने हर जगह आदिवासी नृत्य कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के रोड शो में देखने को मिल रहा है। पटना एयरपोर्ट से लेकर बेली रोड होते हुए पटना उच्च न्यायालय के पास बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अध्यक्ष का काफ़िला गांधी मैदान के पास संपूर्ण क्रांति के प्रणेता जेपी की प्रतिमा तक पहुंचा।
इसके बाद अध्यक्ष मौर्या होटल में आयोजित ‘ग्राम संसद’ कार्यक्रम में शिरकत किया। फिर जेपी नड्डा का ज्ञान भवन में गए जहां वह एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का उद्घाटन किया।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट