पटना : पटना गुरुद्वारा से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां गुरुद्वारा में बीती रात एक नया विवाद हो गया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पर हमला कर दिया गया. जिसके बाद गुरुद्वारा में अफरा-तफरी मच गई. यहां तक कि मीडिया को भी नहीं बख्शा गया.
दरअसल, तख़्त श्री हरमंदिर सिंह गुरुद्वारा के अध्यक्ष अवतार सिंह हित एवं महासचिव इंद्रजीत सिंह ने 15 अक्टूबर को एक आदेश पत्र शाम में जारी किया. इसमें 63 साल से ऊपर के सेवादारों का रिटायरमेंट का जिक्र था. प्रभावित लोगों से आवंटित कमरे की चाबी जमा कर सवा लाख का चेक देने की बात कही गयी थी. जिसको लेकर पटना साहिब गुरुद्वारा में बीती रात दरबार साहिब में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह हित जैसे ही माइक से इस बारे में घोषणा कर रहे थे. उसी दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य राजा सिंह ने विरोध करना शुरू कर दिया. राजा सिंह ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पर हमला कर दिया. इसके बाद गुरुद्वारा में अफरा-तफरी मच गई.
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य राजा सिंह का कहना है कि बिना बैठक में पास किए रिटायरमेंट का फैसला लेना गलत है. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वर्तमान और पूर्व कमेटी के सदस्यों के बीच कई घंटों तक विवाद होता रहा और तलवार भी खींची पर चली नहीं. वही घोषणा के बाद सेवादारों ने कमेटी के तुगलकी फरमान का विरोध कर हंगामा किया और इसे वापस लेने की मांग की. गुरुद्वारा दरबार साहिब में हुए हंगामे की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. साफ दिख रहा है गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह हित के ऊपर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य राजा सिंह ने हमला किया है. जिसके बाद बुरी तरीके से गुरुद्वारा प्रबंधक के अध्यक्ष के साथ मारपीट किया गया है. सीसीटीवी फुटेज में सेवादारों द्वारा लगातार मारपीट का वीडियो भी वायरल होने लगा है.
इस खबर को कवरेज करने गए मीडियाकर्मियों के साथ सेवादारों ने अभद्र व्यवहार किया. उन सबों को गुरुद्वारा से बाहर निकाल दिया गया. गुरुद्वारा में हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची चौक थाना की पुलिस ने सेवादारों को शांत कराया. इस घटना के बाद आज सेवादारों और संगतों की बैठक दोपहर एक बजे होगी और इसमें ठोस निर्णय लिया जाएगा.
गौरतलब है कि भारत के महामहिम रामनाथ कोविंद 22 अक्टूबर 2021 को पटना साहिब गुरुद्वारा में आने वाले हैं और इसी बीच पटना साहिब गुरुद्वारा में वर्तमान कमेटी और पूर्व कमेटी के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बीती रात गुरद्वारा दरबार साहिब में अध्यक्ष की ओर रिटायरमेंट कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जा रहा था इसी दौरान इकबाल सिंह के इशारे पर सदस्य राजा सिंह ने अपने समर्थकों के साथ गुरद्वारा दरबार साहिब में आकर जमकर मारपीट किया. जिससे एक सदस्य घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. पटना जिला न्यायाधीश द्वारा पूर्व जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह को 1 महीने के अंदर बहाल करने का आदेश जारी हुआ था. जिसका समय सीमा पूरा हो गया है और प्रबंधक कमेटी की ओर से जिला न्यायाधीश के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में मामला दायर किया गया है. इसी से नाराज होकर पूर्व जत्थेदार इकबाल सिंह के इशारे पर बीती रात सेवादारों द्वारा और सदस्यों द्वारा हमला करवाया गया है.
संजय कुमार की रिपोर्ट