शेखपुरा : जिले के पचना गांव में विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और कई चक्र गोलियां चली. जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस बाबत घायल अरुण यादव ने बताया कि पिछले पांच सालों से जमीनी विवाद कोगलेकर राजेंद्र यादव सहित अन्य लोगों से अक्सर गाली-गलौज व विवाद उत्पन्न होते रहती है. जिसको लेकर मंगलवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर पंकज कुमार, राजेंद्र यादव, रंजीत यादव, सुधीर यादव, अनिल यादव और संजय यादव सहित अन्य लोगों ने मिलकर अरुण यादव चांदो यादव तथा बली यादव को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. कई राउंड गोलियां भी चलाया. जिसको लेकर गांव में दहशत का माहौल है. घायलों इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

शिव कुमार पाठक की रिपोर्ट