RANCHI : देश में साइबर अपराधियों का गढ़ जामताड़ा को माना जाता है। यहां के साइबर अपराधी देश के कई बड़े सेलिब्रिटी और नेताओं को शिकार बना चुके है। लेकिन जैसे जैसे लोग जागरूक हो रहे है। वैसे ही साइबर अपराधी अपने अपराध का तरीका बदल रहे है। अब बिजली बिल और मैनेजर नहीं बल्कि बैंक के मोबाईल ऐप को बना कर लोगों को शिकार बना रहे है। ऐसे ही मामले का खुलासा CID ने किया है।
बता दें कि CID एसपी एस कार्तिक ने बताया कि ICICI बैंक के जरिए एक शिकायत CID को मिली थी। जिसमें बताया गया था कि ICICI बैंक का फेक ऐप और वेबसाइट इस्तेमाल कर लोगों के मोबाइल से डेटा की चोरी की जा रही है। जिसके बाद CID ने जांच शुरू किया और इसमें जामताड़ा के रहने करण मंडल को गिरफ्तार किया है। वहीं एसपी ने बताया कि मोबाइल एप्प के जरिए फोन के डेटा को चोरी करने के बाद इसे कई लोगों को बेचने का काम करता था। जिसके बाद उस डेटा के नाम पर ब्लैकमेल करने का काम किया जा रहा था।
उन्होंने लोगों से अपील किया कि अगर किसी तरह का कॉल आता है ,तो उससे बचने की कोशिश करें। किसी भी तरह से अज्ञात कॉल आने पर उसकी शिकायत नजदीकी थाना या 1930 में जरूर करें.जागरूकता से ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है। एसपी ने बताया कि जामताड़ा गैंग तरह तरह के साइबर अपराध के हथकंडे अपना रहे है। पहले बैंक मैनेजर बन कर ठगी का शिकार बना रहे थे।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट