दोहा : फीफा वर्ल्ड कप-2022 का आयोजन नवंबर-दिसंबर में कतर में होना है. इस टूर्नामेंट के लिए ड्रॉ घोषित कर दिया गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 21 नवंबर को होगी. 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. पहली बार खाड़ी देश को टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है. टूर्नामेंट में कुल 322 टीमें हिस्सा लेंगे और इन्हें आठ ग्रुप में बांटा गया है. यूक्रेन पर हमला करने की वजह से रूस इस वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएगा.
2010 वर्ल्ड कप की चैंपियन स्पेन और 2014 की चैंपियन जर्मनी की टीम एक ही ग्रुप में है. दोनों टीमें ग्रुप-ई में हैं. इस ग्रुप में एशिया की टॉप टीमें में शामिल जापान भी है. इक्वाडोर, सेनेगर और नीदरलैंड्स के साथ मेजबान कतर ग्रुप ए में है. कतर ने इससे पहले वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लिया है. इस बार मेजबान होने की वजह से उसे सीधे एंट्री मिली. ग्रुप-बी में इंग्लैंड के साथ अमेरिका और इरान है. ग्रुप की चौथी टीम वेल्स, स्कॉटलैंड या यूक्रेन होगी. डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ग्रुप-डी और पांच बार की चैंपियन ब्राजील ग्रुप-जी में है.
इस वर्ल्ड कप के ग्रुप मुकाबले में लियोनेल मेसी और रोबर्ट लेवानडोस्की की भी भिड़ंत होगी. मेसी की अर्जेंटीना और लेवानडोस्की की पोलैंड ग्रुप-सी में है. मेसी ने लेवानडोस्की को मात देकर बैलन डी ओर का खिताब जीता था. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल ग्रुप-ए में है.
फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप
ग्रुप ए – कतर, इक्वाडोर, सेनेगल और नीदरलैंड्स
ग्रुप बी – इंग्लैंड, इरान, अमेरिका और वेल्स/स्कॉटलैंड/यूक्रेन
ग्रुप सी – अर्जेंटीना, सउदी अरब, मैक्सिको और पोलैंड
ग्रुप डी – फ्रांस, डेनमार्क, ट्यूनीशिया और ऑस्ट्रेलिया/पेरू/यूएई
ग्रुप ई – स्पेन, जापान, जर्मनी और न्यूजीलैंड/कोस्टा रिका
ग्रुप एफ – बेल्जियम, कनाडा, मोरोक्को और क्रोएशिया
ग्रुप जी – ब्राजील, सर्बिया, स्विट्जरलैंड और कैमरुन
ग्रुप एच – पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे और दक्षिण कोरिया