द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. सेंटर संचालक एग्रीकल्चर साइंटिस्ट की परीक्षा में जमकर हंगामा हुआ है. सेंटर संचालक सेंटर छोड़कर फरार हो गए हैं. दरअसल, आज एग्रीकल्चर साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से एग्रीकल्चर साइंटिस्ट के 65 सीटों के लिए परीक्षा आयोजित की गई है. जिसमें पटना के खेमनीचक में भी एक कम्प्यूटर लैब में सेंटर बनाया गया था. बता दें कि भारी संख्या में पुरुष और महिला परीक्षार्थी सेंटर पर मौजूद थे. परीक्षा नहीं देने सभी ने जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें : https://youtu.be/NmMOCLX4LvA
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट