जीवेश तरुण
बेगूसराय में लोग कोरोना वायरस की संकट को लेकर लॉकडाउन जैसी हालात से जूझ रही है वही मवेशी चराने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हो गई है इस घटना में 2 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं घटना छौड़ाही ओपी क्षेत्र के क़ाबरझिल स्थित वनियाही वहियार की है। घटना से संबंधित दोनों पक्षों के अलग-अलग बातें सामने आ रही है ।घायलों की पहचान चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के चेरियाबरियारपुर निवासी कृष्णकांत सिंह का पुत्र छोटू कुमार एवं आजाद नगर ख़ंजहापुर निवासी चंद्रदेव प्रसाद यादव का पुत्र अरुण कुमार यादव के रूप में हुई है। दोनों घायलों का इलाज बेगूसराय स्थित अलग अलग अस्पतालों में किया जा रहा है।

घायल छोटू का भाई अमित कुमार ने बताया कि वह अपने खेत में गेंहू का दमाही कर रहा था उसी दौरान 8-10 की संख्या में बदमाश आकर अचानक हमला कर गोलियां चलाने लगा । उसने बताया कि उसी दौरान छोटु को तीन गोली मारी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।वहीं दूसरी तरफ पीड़ित अरुण कुमार यादव ने बताया कि वह अपने चार अन्य ग्रामीणों के साथ मवेसी को चराने के लिए घर से निकल कर वहियार पहुंचा।उसने बताया कि ज्यों ही गाय खाली खेत में चरने पहुंचा कि आरोपी गाली देते हुए मवेसी को खेत से बाहर करने को कहा।

जख्मी ने बताया कि वह जानवर को खेत से बाहर निकाल ही रहा था उसी समय वह गोली चला दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही चेरियाबरियारपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
