PATNA : खबर राजधानी पटना से है जहां बीती रात एक कबाड़ी दुकान में भयंकर आग लग गई. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. यह भी कहा जा रहा है कि आग लगने के कारण लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. वहीं, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई है. बता दें कि, यह पूरा मामला पुरंदरपुर इलाके का है. जहां एक फर्नीचर दुकान और कबाड़ी के दुकान में आग लग गई.
आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया गया. जिसके बाद जक्कनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम को भी आग की सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग लगने के कारण आस-पास के लोग काफी डरे और सहमे हुए थे. वे अपनी जान बचाने के लिए अपने-अपने घर से निकल गए. हालांकि, काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट