मुंगेर : बिहार के मुंगेर से एक खबर है. मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर का है, खरगपुर के मुख्य बाजार स्तिथ एक मोबाइल दुकान में मंगलवार की रात शॉट सर्किट होने की वजह से दुकान में भीषण आग लग गई. इस भीषण आग लगी को देख स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटनाक्रम की जानकारी हवेली खड़गपुर थाना की पुलिस को दिया और साथ मे अग्निशमन को भी दिया गया.
सूचना मिलते ही हवेली खड़गपुर थाना की पुलिस और अग्निशमन दस्ता तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस आग लगी में लगभग लाखों से अधिक का समान जल कर राख हो गया है.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट