MADHUBANI: मधुबनी के मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के सहारघाट में फुटवियर दुकान में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गई। बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी। उस रास्ते से गुजर रहे लोगों ने दुकान से आग की लपटे उठते देखा।
इसके बाद वो लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर सभी लोग उस ओर दौड़ पड़े। वहीं दुकान में आग लगने की सूचना मालिक को दी गई। सूचना पाते ही दुकान के मालिक भी दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे।
वहीं इसकी सूचना सहारघाट थाना को दी गई। सूचना पाते ही सहारघाट थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और दुकान में लगे आग पर काबू पाया जा सका।
वहीं अगलगी की घटना में फुटवेयर दुकान में रखे करीब एक लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित दुकान मालिक सुशील शर्मा ने प्रशासन से अगलगी की घटना में हुए क्षति को लेकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं।