द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां पीरबहोर थाना के बंगाली अखाड़ा के फखरुद्दीन प्लाजा में भीषण आग लग गई. आग इतना भयानक है कि उसके आसपास के मार्केट को बंद कर दिया गया.
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त है. वहीं इस अगलगी में एक कार समेत दो बाइक जलकर राख हो गई. अगलगी की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंच, आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी है.
हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. अगलगी की सूचना मिलती ही पीरबहोर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.