PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है। जहां पटना के बेउर स्थित महावीर कॉलोनी में एल एंड टी कंपनी के यार्ड में प्लास्टिक की पाइपों में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि , आग लगभग 1 घंटे से लगी हुई है और काफी ज्यादा की संख्या में लोगों जुट गए है .
बता दें कि ,आग की लपटे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग काफी भीषण है। फिलहाल मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग को बुझाने के लिए पहुंच गई है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों और यार्ड के गार्ड का कहना है कि, यार्ड के पिछले हिस्से में रखे प्लास्टिक के पाइपो में आग लगी है.हालांकि फायर ब्रिगेड टीम की ओर से आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है।
लेकिन हर बार फायर ब्रिगेड की टीम ही लापरवाही सामने आई देखी जा रही है। पिछले दिनों भी राजीव नगर में जब आग लगी थी ,तो अग्निशमन दस्ता काफी विलंब से पहुंचा था और इस बार भी लोग का कहना है कि ,आग लगने के लगभग 1 से डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट