द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में मौर्य लोक में भीषण आग लग गई है. आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. स्टूडियो में आग लगी. आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. पांच से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. विधायक नितिन नवीन समेत निगम के कई पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
मौर्या कॉम्पलेक्स के फर्स्ट फ्लोर पर यह आग लगी है और वहां मौजूद कई दुकान आग की चपेट में आ गई है. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं दमकल की टीम के द्वारा इसपर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है.
शिवम झा की रिपोर्ट